गुजरात टाइटन्स ओनर 2023

 

अपने पहले ही सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने तो क्रिकेट जगत में अपना नाम बना लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुजरात टाइटन्स ओनर कौन हैं? अगर आप भी वर्तमान समय में आईपीएल चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स के मालिक के बारे में नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि गुजरात टाइटन्स ओनर कौन हैं, गुजरात का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन कैसा रहा और गुजरात टाइटन्स प्लेयर्स लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं। 

गुजरात टाइटन्स ओनर कौन है

चलिए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटन्स ओनर आखिर हैं कौन। गुजरात फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक सीवीसी कैपीटल पार्टनर्स के पास है। सीवीसी कैपीटल पार्टनर्स एक प्राइवेट इक्विटी और निवेश सलाहकार फर्म है जिसका हेडक्वार्टर लक्जमबर्ग में स्थित है। ये मूलतः एक फ्रेंच कंपनी है जिसका व्यापार यूरोप, एशिया और अमेरिका जैसे महाद्वीपों में फैला हुआ है। 

सीवीसी कैपीटल पार्टनर्स की स्थापना 1981 में हुई थी और अभी इसके विभिन्न देशों में 650 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। स्टीव कोल्ट्स, डोनाल्ड मैकेंजी और रौली वैन रैपर्ड ने इस कंपनी की शुरुआत की थी लेकिन कुछ समय पहले स्टीव कोल्ट्स ने इससे अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी। यह कंपनी ही आईपीएल विजेता गुजरात टाइटन्स ओनर है। 

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के दो नई आईपीएल टीमों के लिए टेंडर जारी करने के बाद सीवीसी कैपीटल पार्टनर्स समेत 22 जानी-मानी कंपनियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी लेने में उत्सुकता दिखाई थी। लेकिन टीमों का बेस प्राइस ज्यादा होने के कारण केवल गिनी-चुनी कंपनियां ही बोली लगा पायी। उन कंपनियों में से एक थी सीवीसी कैपीटल पार्टनर्स, जिसने अहमदाबाद की आईपीएल टीम के लिए बोली लगाई। 

अक्टूबर 2021 में दुबई में आयोजित हुए ऑक्शन में सीवीसी कैपीटल पार्टनर्स 5,625 रुपयों में गुजरात फ्रेंचाइजी को खरीदकर गुजरात टाइटन्स ओनर बन गई। इससे अधिक बोली केवल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए लगी थी। लखनऊ की टीम को आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोएंका ने 7,090 रुपयों में अपने नाम किया था। 

यह भी पढ़ें -> 2023 इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन, नियम और ट्रेडिंग विंडो

अहमदाबाद शहर की फ्रेंचाइजी होने के कारण गुजरात का होम ग्राउंड अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। मोटेरा का यह स्टेडियम दर्शक क्षमता के मामले में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 30 हजार लोग साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। 

गुजरात टाइटन्स आईपीएल में गुजरात राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली टीम नहीं है। इससे पहले भी 2016-17 में गुजरात की तरफ से गुजरात लायंस नाम की टीम खेल चुकी है। गुजरात के राजकोट शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली उस टीम के मालिक इंटेक्स टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर केशव बंसल थे। 

गुजरात लायंस ने महज़ दो साल ही आईपीएल में प्रतिभाग किया। ऐसा इसलिए क्योंकि गैरकानूनी सट्टेबाजी में लिप्त होने के कारण राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीमों के मालिकों को टीम सहित दो सालों के लिए निलंबित कर दिया गया था। उन दो सालों के लिए आईपीएल में दो नई टीमें, गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, आयी थी। 

गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को सीधा ड्राफ्ट से खरीदा था। टीम ने भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले शुभमन गिल को ऑक्शन से पहले ही टीम में शामिल किया। गुजरात ने हार्दिक पांड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ जबकि शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपयों में खरीदा था। हार्दिक पांड्या को ही टीम ने कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी थी।  

इन तीन खिलाड़ियों पर 38 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद टीम के पास सिर्फ 52 करोड़ का पर्स बचा हुआ था, जिससे टीम को 7 विदेशी सहित कुल 22 खिलाड़ियों को खरीदना था। फरवरी 2022 में आयोजित हुए दो दिवसीय आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन गुजरात ने 7 खिलाड़ी खरीदे व दूसरे दिन अन्य खिलाड़ी लेकर अपनी पूरी टीम बनाई। 

2022 आईपीएल के लिए गुजरात टाइटन्स प्लेयर्स लिस्ट में डेविड मिलर*, जेसन रॉय*, रिद्धिमान साहा, अलजारी जोसेफ*, मैथ्यू वेड*, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, रहमानुल्लाह गुरबाज*, वरुण एरोन और आर साई किशोर जैसे नामी खिलाड़ी थे। 

टीम ने सबसे अधिक पैसे (10 करोड़) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन पर खर्च किए। उसके बाद 9 करोड़ के राहुल तेवतिया और 6.25 करोड़ के मोहम्मद शमी क्रमशः गुजरात की दूसरी और तीसरी सबसे महंगी खरीद थे। 

आईपीएल 2023 में गुजरात का प्रदर्शन

2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद अगर सबसे कमज़ोर किसी टीम को समझा जा रहा था तो वो थी गुजरात टाइटन्स। पूर्व क्रिकेटरों, क्रिकेट विश्लेषकों व खेल प्रेमियों ने गुजरात की ऑक्शन रणनीति को कमज़ोर बताकर टीम के आईपीएल जीतने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया था। 

लेकिन गुजरात की टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी आलोचकों के मुंह पर ताले लगा दिए। टीम ने अपने 14 लीग मैचों में से 10 मैच जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। उसके बाद गुजरात ने राजस्थान को पहला क्वालीफायर हराकर सीधा फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में गुजरात की भिड़ंत दोबारा राजस्थान से हुई जिसे उसने बड़ी आसानी से हराकर आईपीएल 2022 जीत लिया। 

CricNerds Staff

CricNerds Staff