IPL 2023 का बिगुल बज चुका है। सभी टीमों ने रिटेन व रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। IPL के नए संस्करण के लिए 10 टीमों ने 163 खिलाड़ी रिटेन किए हैं जबकि 85 खिलाड़ियों को टीमों ने बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको IPL 2023 रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट के बारे में जानकारी देंगे।
Contents
चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वे इस बार रविंद्र जडेजा, जो पिछले सत्र की शुरुआत में टीम के कप्तान थे, का साथ छोड़ सकती है। लेकिन हमें ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। चेन्नई ने जडेजा सहित धोनी, रायुडू, दीपक चाहर जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
इसके अतिरिक्त अन्य रिटेन खिलाड़ी हैं – डेवॉन कॉनवे*, ड्वेन प्रीटोरियस*, महेश थीक्षणा*, मथीशा पथिराना*, मिचेल सैंटनर*, मोइन अली*, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगर्गेकर, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, शुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे।
चेन्नई द्वारा रिलीज़ प्लेयर हैं
एडम मिल्ने*, क्रिस जॉर्डन*, सी हरी निशांथ, ड्वेन ब्रावो*, के भगत वर्मा, के एम आसिफ, एन जगदीषन और रोबिन उथप्पा।
नोट- (*) केवल विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपयोग किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने अगले सत्र के लिए एनरिक नॉर्खिया*, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया, डेविड वॉर्नर*, कमलेश नगरकोटी, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगी एंगिडी*, मिचेल मार्श*, मुस्ताफिजुर रहमान*, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, ऋषभ पंत, रोवमान पॉवेल*, सरफराज खान, स्यद्द खलील अहमद, विकी ओस्तवाल और यश धुल को रिटेन किया है। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स से अमन खान को ट्रेड कर लिया है।
दिल्ली द्वारा रिलीज़ खिलाड़ियों के नाम हैं
अश्विन हेबर, के एस भरत, मनदीप सिंह और टिम साइफर्ट*।
गुजरात टाइटंस
पिछले सत्र की विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने अपना पुराना स्कॉड लगभग वैसा ही रखा है। टीम ने अपने विदेशी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ट्रेड कर लिया है।
गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के लिए अभिनव सदारंगिनी, अलजारी जोसेफ*, बी साई सुदर्शन, दर्शन नाल्कंडे, डेविड मिलर*, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, मैथ्यू वेड*, मोहम्मद शमी, नूर अहमद*, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान*, शुभ्मन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा और यश दयाल को टीम में रिटेन किया है।
यह भी पढ़ें -> 2023 इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन, नियम और ट्रेडिंग विंडो
डोमिनिक ड्रेक्स*, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय* और वरुण एरोन को गुजरात ने नीलामी के लिए रिलीज़ कर दिया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स उन चुनिंदा टीमों में से है जिन्होंने अपने आधे से ज्यादा खिलाड़ियों का साथ छोड़ दिया है। टीम ने आंद्रे रसैल*, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन*, तिम साउदी*, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को ही रिटेन किया है। साथ ही कोलकाता ने गुजरात टाइटंस से लॉकी फर्ग्यूसन* और रहमानुल्ला गुरबाज* व दिल्ली कैपिटल्स से शार्दुल ठाकुर को भी खरीद लिया है।
इसके अलावा रिलीज़ खिलाड़ियों में एरोन फिंच*, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स*, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, चामिका करुणारत्ने*, मोहम्मद नबी*, पैट कमिंस*, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिक दार, सैम बिलिंग्स*, शेल्डन जैकसन और शिवम मावी का नाम शुमार है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आगामी IPL सत्र के लिए आवेश खान, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के गौथम, करण शर्मा, केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या, कायल मेयर्स*, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस*, मार्क वुड*, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डिकॉक*, और रवि बिश्नोई को रिटेन किया है।
रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट में एंड्रयू टाय*, अंकित सिंह राजपूत, दुशमंता चमीरा*, एविन लुइस*, जेसन होल्डर*, मनीष पांडे और शाहबाज नदीम का नाम है।
मुंबई इंडियंस
IPL इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने वेस्ट इंडीज़ के धाकड़ ऑल राउंडर किरोन पोलार्ड को रिलीज़ कर दिया है। बता दें कि पोलार्ड ने IPL से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था जिसके कारण मुंबई ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
मुंबई ने आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस*, रितिक शौकीन, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर*, कुमार कार्तिकेय सिंह, मोहम्मद अरशद खान, एन तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टीम डेविड*, और ट्रिस्टन स्टब्स* को रिटेन किया है।
इसके अतिरिक्त मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को भी खरीद लिया है। अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बेसिल थंपी, डेनियल सैम्स*, फेबियन एलेन*, जयदेव उनादकट, किरॉन पोलार्ड*, मयंक मारकंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, रिले मेरिड्थ*, संजय यादव और टाइमल मिल्स* को मुंबई ने रिलीज़ कर दिया है।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने कुछ समय पहले ही मयंक अग्रवाल को हटाकर शिखर धवन को कप्तानी सौंपी थी, जिससे यह साफ हो गया था कि टीम अब मयंक को रिटेन नहीं करेगी। रिटेंशन लिस्ट आते ही इस बात पर आधिकारिक मुहर भी लग गई। पंजाब ने मौजूदा स्क्वॉड से केवल शिखर धवन, शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, राज अंगद बाबा, प्रभ्सिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा, अथर्व तायडे, लियम लिविंगस्टन*, कगिसो रबाडा*, जॉनी बेयरस्टो*, नाथन एलिस* और भानुका राजपक्षे*, को ही रिटेन किया है।
पंजाब ने अपने पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल समेत ओडियन स्मिथ*, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल*, ईशान पोरल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा और ऋतिक चटर्जी को छोड़ दिया है।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी पिछली टीम के मुख्य खिलाड़ियों पर इस बार भी भरोसा दिखाया है। टीम ने देवदत्त पड्डीकल, ध्रुव जुरेल, जोस बटलर*, केसी करिअप्पा, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, ओबेद मकोय*, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, रियान पराग, संजू सैमसन, सिमरन हेटमायर*, ट्रेंट बोल्ट*, यशस्वी जयसवाल और यूज़वेंद्र चहल को फिर से टीम में जगह दी है।
रॉयल्स ने अनुनय सिंह, कोरबीन बॉश*, डेरिल मिशेल*, जेम्स नीशम*, करुण नायर, नाथन कूल्टर नाइल*, रासी वेन डर दुस्सेन*, शुभम गढ़वाल और तेजस बरोका को रिलीज़ कर दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपने अधिकांश खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आकाशदीप, अनुज रावत, डेविड विली*, दिनेश कार्तिक, फफ डू प्लेसिस*, फिन एलेन*, ग्लेन मैक्सवेल*, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड*, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, शहबाज अहमद, सिद्धार्थ कौल, सुरेश प्रभूदेसाई, विराट कोहली और वानिंदु हसरंगा* को टीम ने रिटेन किया है।
बेंगलुरु ने अनीश्वर गौतम, चामा मिलंद, लुवनिथ सिसोदिया और शेरफैन रदरफोर्ड*, को रिलीज़ कर दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडन मार्क्रम*, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुकी*, ग्लेन फिल्लिप्स*, कार्तिक त्यागी, मारको येंसन*, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर को रिटेन किया है।
रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन* सहित जगदीशा सुचित, निकोलस पूरन*, प्रियम गर्ग, आर समर्थ, रोमारियो सेफर्ड*, सौरभ दुबे, सीन एबोट*, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद का नाम है।
2023 में IPL का 16वा संस्करण होगा जिसके लिए इस वर्ष 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन आयोजित होना है। मेगा ऑक्शन न होने की वजह से टीमों के पास यह सहूलियत थी कि वे जितने चाहें उतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। हालांकि सभी टीमों ने उम्मीदों के विपरीत बहुत से खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है।