राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है 2023, इसे जानने से पहले, थोड़ी आईपीएल के बारे में बात कर लेते हैं। सितंबर 2007 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने 2008 से क्रिकेट की एक टी-20 प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की और तब जन्म हुआ इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का। आईपीएल हर साल आने वाला क्रिकेट का वो त्यौहार है जिसका नाम सुनते ही जेहन में आती है एक धुन जिसने पिछले 15 सालों से पूरे भारत को दीवाना बना रखा है। इसी आईपीएल में खेलने वाली दस फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीमों में से एक है राजस्थान रॉयल्स जोकि जयपुर, राजस्थान में स्थित है ।
हम यहाँ पर राजस्थान रॉयल्स 2023 की टीम के बारे में कुछ जानकारी हासिल करेंगे । हम जानेंगे के राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है 2023? कौन से खिलाड़ी इस टीम में शामिल है और कौन होगा इस टीम का कप्तान?
Contents
राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है 2023?
दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न की कप्तानी में आईपीएल का उद्द्घाटन सत्र जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम की कंपनी का नाम रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राईवेट लिमिटेड है। 2008 में, 67 मिलियन डॉलर की बोली लगा कर राजस्थान रॉयल्स का मालिक बनने का अधिकार इमर्जिंग मीडिया ने हासिल किया था। उस वर्ष सभी आठ आईपीएल टीमों में यह सबसे कम खर्चीली बोली रही थी। तब से अभी तक राजस्थान रॉयल्स का मालिक काफी बार बदला है। बाद में राजस्थान रॉयल्स का मालिक बनते हुए बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ 11.7% हिस्सेदारी हासिल की थी। हालांकि, आईपीएल 2015 के बाद, फिक्सिंग विवाद में शामिल होने के बाद राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।
राजस्थान रॉयल्स का मालिक कोई एक इंसान नहीं है बल्कि इसके प्रबंधन में कई हिस्सेदार है।
- लीग के 2023 सीज़न के लिए राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन में भारतीय व्यवसायी, मनोज बदाले अधिकतम 65% हिस्सेदारी रखते हैं।
- मनोज बदाले के बाद, लगभग 17% हिस्सेदारी के साथ ब्रिटिश व्यवसायी लाचलान मर्डोक अगले स्थान पर हैं।
- इसके अलावा 15% हिस्सेदारी के साथ यूएस-आधारित निजी इक्विटी फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स और 3% स्वामित्व वाले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्वर्गीय शेन वार्न आरआर फ्रैंचाइज़ी के मालिकों की सूची को पूरा करते हैं।
यह भी पढ़ें -> 2023 इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन, नियम और ट्रेडिंग विंडो
आईपीएल का पहला संस्करण अपने नाम करने के बाद से राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल का सफर कुछ ख़ास नही रहा है। कई विवादों और घोटालों के साथ इस टीम का नाम जुड़ा है। इस टीम पर बीसीसीआई के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अनुचित और निराधार बोली लगाने का आरोप लगाया गया। उस समय राजस्थान रॉयल्स का मालिक होने का अधिकार रंजीत बारठाकुर और फ्रेजर कैस्टेलिनो के पास था। इसके बाद 14 जुलाई 2015 को, भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति द्वारा की गई जांच के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को एक सट्टेबाजी घोटाले में दो साल के लिए निलंबित कर दिया, जिस के परिणामस्वरूप यह टीम 2016 और 2017 के लिए आईपीएल टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाई।
राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी
अपने नाम के मुताबिक़ ही राजस्थान रॉयल्स की सूची में राहुल द्रविड़, शेन वार्न, संजू सैमसन, शेन वॉटसन, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद कैफ, बेन स्टॉक्स, रविचंद्रन अश्विन, जोफ्रा आर्चर, डेविड मिलर, जॉस बटलर, सोहेल तनवीर जैसे कुछ शाही नाम जुड़े हुए हैं। 3098 रन के साथ अजिंक्य रहाणे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। वहीं 67 विकेटों के साथ शेन वॉटसन अग्रणी विकेट लेने वाले हैं।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की नीलामी में कम कीमतों पर खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए मशहूर है। रॉयल्स फ्रैंचाइज़ी आमतौर पर उन क्रिकेटरों को खरीदती है जो अपेक्षाकृत अनजान या अनकैप्ड होते हैं। इसी वजह से फ्रैंचाइज़ी ने कुछ ऐसी महान भारतीय प्रतिभाओं को ढूँढा राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी बने तथा आने वाले समय में क्रिकेट जगत में अपने नाम का परचम लहरा दिया। उन्होंने दिनेश सालुंखे और प्रवीण तांबे जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा जिन्होंने पहले कभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला था ।
हालांकि, 2023 के संस्करण के लिए खिलाड़ियों की बोली 23 दिसम्बर 2022 को कोच्चि में लगाई जाएगी परन्तु उस से पहले आईपीएल अधिकारीयों ने सभी टीमों की सुविधा के लिए उन्हें ये मौका दिया था कि वे 15 नवंबर, 2022 तक अपने सर्वश्रेष्ट खिलाड़ियों को अपनी टीम में ही रिटेन कर सकती थी। आईपीएल की वेबसाइट के अनुसार 2023 के संस्करण के लिए राजस्थान रॉयल्स ने कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए फ्रैंचाइज़ी ने कुल 81.80 करोड़ खर्च किए हैं । राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के लिए 14 करोड़, प्रसिद्ध कृष्णा और जॉस बटलर के लिए 10-10 करोड़, देवदत्त पदिक्कल के लिए 7.75 करोड़ की भारी भरकम राशि का भुगतान किया है ।
2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी के नामों में कौन कौन है:-
भारतीय खिलाड़ी – संजू सैमसन, देवदत्त पदिक्कल, यशस्वी जैस्वाल, के. से. करिअप्पा, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, यज़ुवेंद्र चहल ।
विदेशी खिलाड़ी – शिमरॉन हेटमायर, जॉस बटलर, ट्रेंट बौल्ट, ओबेड मैकोए ।
रिटेन करने का मतलब है अब ये खिलाड़ी आईपीएल की बोली में भाग नहीं ले पाएंगे । वहीं इसके अलावा फ्रैंचाइज़ ने डेरिल मिचेल, नाथन कुल्टर नाइल, जेम्स नीशम, करुण नायर सहित कुल 9 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया है । अब फ्रैंचाइज़ी के पास नीलामी में खर्च करने के लिए 13.20 करोड़ की राशि बची है । बता दें के एक टीम 8 विदेशी खिलाडियों सहित कुल 25 खिलाड़ी ही खरीद सकती है । तो फ्रैंचाइज़ी के बाकी 9 खिलाड़ी कौन होंगे इसकी तस्वीर तो दिसम्बर में लगने वाली बोली के बाद ही साफ़ हो पाएगी । फिलहाल के लिए टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले तीन सत्रों से टीम के कप्तान रहे संजू सैमसन को 2023 के लिए भी कप्तान घोषित किया गया है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले तीन सत्रों से बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं और उन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेले । तब इस टीम ने 14 मैचों में से 9 में जीत हासिल की और चौदह वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद 2022 के संस्करण में फाइनल तक पहुंची थी मगर गुजरात जायंट्स से हार कर रनर-अप रही थी। उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों को उम्मीद है कि यह टीम अपने एंथम “फ़िर हल्ला बोल” के शब्दों को सही मायने में सार्थक करते हुए आईपीएल सीजन 2023 का खिताब अपने नाम करेगी । तो हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख के द्वारा आपके मुख्य सवाल का जवाब मिल गया होगा कि राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है 2023