भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच गुरुवार को खेला जाएगा। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला यह मैच काफी हद तक टी20 सीरीज निर्णायक साबित हो सकता है। मुंबई में पहले मैच में रोमांचक जीत के बाद मेहमान श्रीलंकाई टीम पुणे में मैच जीत कर सीरीज में बराबरी की उम्मीद कर रही होगी। जबकि भारतीय टीम का लक्ष्य आज का क्रिकेट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की जाए। मुंबई में खेला गया पहला मैच काफी रोमांचक रहा। श्रीलंकाई बल्लेबाजो के भरसक प्रयास के बावजूद उन्हें 2 रन से हार का सामना करना पड़ता।
आज का क्रिकेट मैच ऐतिहासिक महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम, पुणे में खेला जाना हैं। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाला हैं। मैच से जुड़ी आवश्यक जानकारी जैसे टीम समाचार, पिच रिपोर्ट और आज के मैच की शानदार क्रिकेट बेटिंग टिप्स के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़े।
मैच विवरण:
मैच की तारीख और समय: 5 जनवरी 2023, शाम 7:00 बजे (भारतीय समय)
स्थान: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम, पुणे
टूर्नामेंट: भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2023
Contents
भारत बनाम श्रीलंका – पूर्वावलोकन और क्रिकेट बेटिंग टिप्स
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। पहला मैच काफी रोमाचंक और उतार चढाव से भरा हुआ था और अंतिम गेंद तक यह कह पाना मुश्किल था की यह मुक़ाबला किस टीम के पक्ष में जायेगा। टॉस जीत कर श्रीलंका ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया जहाँ भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट खो कर 162 बनाये।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 37 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली परन्तु दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने आ कर टीम को थोड़ी मजबूत प्रदान की और 29 रनो की पारी खेली। अंत में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदशन दिखाया और टीम को 162 तक पहुंचाया। दीपक हुड्डा ने 4 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 41 रन बनाये वहीँ अक्षर पटेल के बल्ले से 31 रनो का योगदान आया। श्रीलंकाई गेंदबाजी की बात की जाए तो, कसुन रजिथा को छोड़ कर अन्य सभी गेंदबाजों के हाथ एक-एक विकेट लगा। गेंदबाजी में वनिंदू हसरंगा का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट झटका।
दूसरी पारी में कई उतर चढ़ाव देखने को मिले। श्रीलंकाई बल्लेबाजी में कुशल मेंडिस ने 28 रन और दसुन शनका ने 45 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। श्रीलंकाई बल्लेबाजों के जबरजस्त प्रयास के बावजूद टीम अंतिम बॉल पर 160 रनो पर ऑल आउट हो गयी। भारत की ओर से शिवम मावी का प्रदर्शन ताबड़तोड़ रहा और उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट झटके। साथ ही, उमरान मालिक और हर्षल पटेल के हाथ भी एक एक विकेट लगा।
आज का मैच सीरीज निर्णायक हो सकता हैं। श्रीलंका की नज़र इस मैच मे जीत अर्जित करके सीरीज में बराबरी करने पर होगी। वहीँ भारत मैच जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। महत्वूर्ण मैच में आप अपने क्रिकेट ज्ञान का सही इस्तेमाल करके आप रोमांचक सट्टेबाजी का आनंद ले सकते हैं। थ्री-वे, पारले, ओवर और अंडर, मैच विनर और इन-गेम बेटिंग कुछ ख़ास विकल्प हैं जिन पर आप दांव लगा सकते हैं। हालांकि हमारा सुझाव है कि आप दांव लगाने से पहले अपना शोध अवश्य करें।

भारत
सीरीज के पहले मैच में भले ही भारतीय टीम विजयी रही परन्तु टीम का प्रदर्शन केवल संतोष जनक ही रहा। बल्लेबाजी में शुभमन गिल और संजू सेमसन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती हैं। दीपक हुड्डा ने निचले क्रम के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और ऐसे ही प्रदर्शन की की उम्मीद की जा सकती हैं। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी क्रम कुछ फेर बदल देखने को मिल सकते हैं। गेंदबाजी में शिवम मावी प्रदर्शन बेहतरीन रहा साथ ही हर्षल पटेल और उमरान मालिक ने बहदिया प्रदर्शन किया। आज के क्रिकेट मैच में चहल की स्थान पर वाशिंगटन सुन्दर को टीम में जगह मिल सकती हैं।
संभावित टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, वाशिंगटन सुन्दर/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम ने पहले मैच कभी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया और मैच को अंतिम गेंद तक ले कर गए। पहले मैच का परिणाम भले ही श्रीलंका के पक्ष में नहीं रहा परन्तु टीम ने जोरदार प्रयास किया और जीत के बेहद करीब भी पहुंची। परन्तु जीत का स्वाद नहीं चख सकी। टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को एक अच्छे स्कोर पर रोक दिया। गेंदबाजी में सभी गेंदबाजों ने एक एक विकेट झटका परन्तु रजिथा कोई विकेट लेने में अक्षम रहे। बल्लेबाजी में कुसल मेंडिस और दसुन शनका ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। आज के मैच में श्रीलंकाई टीम पुणे की पिच को देखते हुए एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में जगह दे सकती हैं।
संभावित टीम: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका
पिच और मौसम की स्थिति
यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेल जायेगा जो अपनी स्पिन पिच के जाना जाता हैं। यहाँ स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है साथ ही तेज़ गेंदबाज भी नयी गेंद विकेट झटक सकते है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की काली मिटटी की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होने के लिए भी प्रसिद्ध है। शाम के समय ओस की उपस्थिति के साथ बल्लेबाजी में और मदद मिल सकती है। इस पिच पहली पारी का औसत स्कोर 150 से 160 आस पास रहता है।
मौसम की बात की जाए तो मैच के दौरान आसमान साफ़ रहने की उम्मीद हैं। बारिश की कोई सम्भावना नहीं हैं। दूसरी पारी के दौरान ठंडी हवाओं के साथ हलकी ओस का सामना करना पड़ सकता है। मैच के समय तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहना चाहिए। कुल मिल कर आज एक बढ़िया मैच की पूरी उम्मीद हैं।
भारत बनाम श्रीलंका : क्रिकेट बेटिंग टिप्स
बेटिंग टिप्स | बेटिंग ऑड्स | ऑपरेटर लिंक | |
टॉस की भविष्यवाणी | श्रीलंका की जीत | 1.90 | Parimatch पर दांव लगाए |
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- भारत | सूर्यकुमार यादव | 3.25 | Dafabet आज ही आजमाए |
मैच का विजेता | भारत | 1.38 | Crickex पर ऑड्स देखे |