टी20, क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप होने के साथ-साथ सबसे लोकप्रिय भी है क्योंकि यह दर्शकों को खेल के रोमांच का अलग ही अनुभव प्रदान करता है और यदि हम टी20 विश्वकप की बात करें तो इस दौरान उत्साह अपने चरम पर होता हैं। आज हम आपको टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची के साथ, 2007 से लेकर 2022 के हाल ही में आयोजित हुए टी20 विश्व कप से जुड़ी जानकारियां प्रदान करेंगें।
अभी तक कुल 8 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है तथा हर बार, टी20 मैचों के दौरान अनुभव किए जाने वाले रोमांच व उलटफेर, इस टूर्नामेंट में भी दिखाई दिए हैं।
Contents
पहला संस्करण: 2007
टी20 विश्व कप के सबसे पहले संस्करण का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था। फाइनल मैच जोहानेसबर्ग के मैदान पर खेला गया। फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर यह कप अपने नाम किया था, और टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची में अपना नाम दर्ज किया था।
“मैथ्यू हेडन” 265 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अव्वल रहे थे। पाकिस्तान के “उमर गुल” ने कुल 7 विकेट झटके थे व सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। “शाहिद अफरीदी” को “प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट” के खिताब से नवाजा गया था।
इस संस्करण के दौरान ही “युवराज सिंह” ने इंग्लैंड के “स्टुअर्ट ब्रॉड” को एक ओवर में छह छक्के मारकर, रिकार्ड भी बनाया था।
दूसरा संस्करण: 2009
इस विश्वकप का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था व फाइनल मैच लॉड्स के मैदान पर खेला गया। इस बार पाकिस्तान ने पहले संस्करण के फाइनल मैच में मिली हार से आगे बढ़ते हुए यह टूर्नामेंट जीता था। फाइनल मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा कर टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया था।
साथ ही पाकिस्तान के “उमर गुल” सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, उन्होंने कुल 13 विकेट लिए थे। बल्लेबाजों में “तिलकरत्ने दिलशान” 317 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे साथ ही “प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट” का खिताब भी उन्हें ही मिला था।
तीसरा संस्करण: 2010
तीसरे संस्करण का आयोजन वेस्टइंडीज में किया गया व टूर्नामेंट के फाइनल मैच को ब्रिजस्टोन, बारबाडोस के मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने अपने चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देते हुए, क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अपना पहला विश्व कप जीता था।
इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के “महेला जयवर्धने” 302 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे जबकि “डिर्क नैन्स” ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के “केविन पीटरसन” को “प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट” का खिताब दिया गया था।
चौथा संस्करण : 2012
टी20 विश्वकप का चौथा संस्करण श्रीलंका में आयोजित किया गया। फाइनल मैच आर प्रेमदास स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को एकतरफा मैच में 36 रनों से हराते हुए, टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची में अपना नाम दर्ज किया।
ऑस्ट्रेलिया के “शेन वॉटसन” 249 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, साथ ही उन्हें “प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट” के रूप में भी चुना गया थे। श्रीलंका के “अजंता मेंडिस” ने सबसे ज्यादा 15 विकेट के लिए थे।
पांचवा संस्करण : 2014
इस संस्करण का आयोजन बांग्लादेश में किया गया व फाइनल मैच ढाका में खेला गया था।भारत के दोबारा टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची में अपना नाम जोड़ सकने के सपने को तोड़ते हुए फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से मात दी थी। इस जीत को टीम द्वारा अपने दिग्गज खिलाड़ियों, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के लिए संन्यास से पहले शानदार तोहफे के रूप में प्रदान किया गया था।
भारत के “विराट कोहली” ने सबसे ज्यादा 319 रन बनाए साथ ही उन्हें “प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट” का खिताब भी दिया गया। साउथ अफ्रीका के “इमरान ताहिर” व नीदरलैंड के “अहसान मलिक” 12 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहें थे।
छठा संस्करण: 2016
छठे टी20 विश्वकप का आयोजन भारत में किया गया व फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। फाइनल मैच के आखिरी ओवर में “बेन स्टोक्स” की गेंदबाजी पर “कार्लोस ब्रेथवेट” ने लगातार 4 छक्के जड़े जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को मात देते हुए, दूसरी बार टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची में अपना स्थान बना लिया था।
बांग्लादेश के “तमीम इकबाल” 295 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें जबकि अफगानिस्तान के “मोहम्मद नबी” ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए थे। भारत के “विराट कोहली” को दूसरी बार “प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट” के खिताब से नवाजा गया था।
सातवां संस्करण: 2021
कोविड के चलते 2019 में होने वाले सातवें संस्करण को 2021 में ओमान एवं यूएई में आयोजित करना पड़ा था। टूर्नामेंट के फाइनल मैच को दुबई में खेला गया व यह एक डे-नाइट मैच था। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए पहली बार टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची में अपना स्थान बनाया था।
पाकिस्तान के बल्लेबाज व कप्तान “बाबर आजम” ने सबसे ज्यादा 303 रन बनाएं थे। श्रीलंका के “वानिन्दू हसरंगा” ने सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके थे। इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी “डेविड वॉर्नर” को “प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट” के रूप में निवाजा गया था।
आठवां संस्करण: 2022
आठवां संस्करण: 2022 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन किया गया था। फाइनल मैच को पौराणिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इंग्लैंड ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी व “बेन स्टोक्स” के अर्ध शतक की बदौलत फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए, दूसरी बार अपना नाम टी20 विश्व-कप विजेताओं की सूची में नामांकित किया था। भारत के “विराट कोहली” 296 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जबकि श्रीलंका के “वानिन्दू हसरंगा” ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के “सैम करेन” को “प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट” के रूप में चुना गया था।