आईपीएल, बिग बैश, टी10 जैसी क्रिकेट लीगों ने भले ही मौजूदा समय में दुनिया भर में तहलका मचा रखा हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट को आज भी दुनिया क्रिकेट का सबसे बेहतरीन प्रारूप मानती है। इसके नाम के अनुरूप, टेस्ट क्रिकेट ही वास्तव में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की क्षमता का असली इम्तिहान लेता है।
टेस्ट मैचों में अच्छी गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी करने के लिए आपके पास अद्वितीय कौशल होना अनिवार्य है। तकनीकी रूप से कमज़ोर खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट में सफल होने की संभावना बहुत कम होती है। शायद इसी वजह से पूरे विश्व में टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन को काफ़ी अहमियत दी जाती है।
आईपीएल जैसी छोटे प्रारूप वाली क्रिकेट लीगों में बल्लेबाज महज़ एक-दो जानदार परियों के दम पर नाम बना लेते हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं है। इसमें आप लंबी और महत्वपूर्ण पारी तभी खेल सकते हैं जब आप तकनीकी रूप से सशक्त हों। इसी कारण कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही टेस्ट मैचों में लंबी पारीयां खेल पाए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज के बारे में बताएंगे।
Contents
10- मोहम्मद यूनिस खान
मोहम्मद यूनिस खान, जिन्हें यूनुस खान के नाम से भी जाना जाता है, पाकिस्तान के लिए 2000 से 2017 तक क्रिकेट खेल चुके हैं। दो दशकों तक चले करियर में यूनुस खान ने 118 टेस्ट मैच खेले जिनकी 213 पारियों में उन्होंने 10,099 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 52.05 का रहा।
दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले यूनुस पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 6 दोहरे शतक हैं। इसके अतिरिक्त उनके नाम एक तिहरा शतक भी है। पाकिस्तान को 2009 में टी20 विश्व कप जिताने वाले यूनुस खान का टेस्ट मैचों में सर्वाधिक स्कोर 313 रनों का है।
9- जावेद मियांदाद
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की इस सूची में नौवें स्थान पर भी एक पाकिस्तानी बल्लेबाज है। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि जावेद मियांदाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। वह पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे हैं।
1976 में डेब्यू करने वाले इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपनी टीम को अनेकों मैच जिताए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 8,000 से ज्यादा रन बनाने वाले मियांदाद की बल्लेबाजी औसत 52.57 की है। उनके पूरे टेस्ट करियर में शायद ही कभी उनकी औसत 50 के नीचे आई हो। उनके नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरे शतक है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 280 रनों का है।
8- वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं। भारत के लिए खेलने वाले इस धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज का टेस्ट रिकॉर्ड अविश्वसनीय है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक हैं।
शुरुआती दिनों में उनको खेलता देख क्रिकेट प्रेमियों को लगता था कि वह वनडे क्रिकेट में तो अच्छा करेंगे पर शायद टेस्ट में ज्यादा ना चल पाएं। लेकिन सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर सभी को गलत साबित कर दिया।
7- एम एस अट्टापट्टू
एम एस अट्टापट्टू को श्रीलंकाई क्रिकेट में अपना नाम स्थापित करने में छह से सात साल लग गए। शुरुआती सालों में उनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक था। धीरे-धीरे वक्त के साथ उन्होंने अपनी खामियों को सुधारा और श्रीलंका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बन गए।
हालांकि हमारी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की इस सूची में सबसे कम बल्लेबाजी औसत उन्हीं का है। उनकी टेस्ट क्रिकेट में औसत मात्र 39.02 की है। उन्होंने श्रीलंका के लिए 90 मैचों में 6 दोहरे शतक लगाए हैं।
6- महेला जयवर्धने
शांत और स्थिर स्वभाव के महेला जयवर्धने खूबसूरत और आकर्षक शॉट खेलने के लिए जाने जाते थे। ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को कवर क्षेत्र में ड्राइव मारना, लेग स्टंप की बॉल को फ्लिक करना और स्पिनरों को लेट कट मारना महेला के कुछ पसंदीदा शॉट्स थे।
यह भी पढ़ें -> दुनिया के 10 सबसे महान बल्लेबाज
महेला कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 50 के करीब है जिसमें उन्होंने 7 दोहरे शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 374 का है।
5- विराट कोहली
अपने डेब्यू के बाद से खेले 102 मैचों में विराट 49.53 की औसत से 8,000 रन बना चुके हैं। बीते कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण विराट का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत कुछ कम हुआ है। इसके बावजूद भी यह 50 के करीब है, जो टेस्ट में उनके पुराने लाज़वाब प्रदर्शन को दर्शाता है।
विराट के नाम टेस्ट मैचों में 7 दोहरे शतक हैं। इस लिस्ट में वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी टेस्ट क्रिकेट नियमित रूप से खेल रहे हैं। इसी कारण उनके दोहरे शतकों की संख्या भविष्य में और बढ़ सकता है।
4- वाल्टर हैमंड
डबल्यू जी ग्रेस और डॉन ब्रैडमैन सरीखे बल्लेबाजों से अगर किसी की तुलना की जा सकती है तो वो हैं वाल्टर हैमंड। दाएं हाथ के इंग्लिश बल्लेबाज वाल्टर ने अपना पहला मैच 1927 में खेला था।
उनके नाम 85 टेस्ट मैचों में 58.45 की बेहतरीन औसत से 7,249 रन हैं। उन्होंने भी अपने टेस्ट करियर में 7 दोहरे शतक लगाए हैं।
3- ब्रैन लारा
विश्व क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा बल्लेबाज होगा जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से ही ब्रैन लारा जैसी लंबी-लंबी पारियां खेली हों। यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर भी उन्हीं के नाम है। लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाकर यह इतिहास बनाया था।
लारा ने अपने टेस्ट करियर में 52.88 की औसत से लगभग 12,000 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9 दोहरे शतक लगाए हैं।
2- कुमार संगाकारा
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस लिस्ट में श्रीलंका के तीसरे बल्लेबाज हैं। अन्य बाएं हाथ के बल्लेबाजों की ही तरह संगाकारा को खेलते देखना भी किसी सुखद अनुभव से कम नहीं था। कुमार श्रीलंका के लिए 15 साल क्रिकेट खेले। अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखना उनकी सबसे बड़ी ताकत थी।
संगाकारा के नाम 134 टेस्ट मैचों की 233 पारियों में 11 दोहरे शतक हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 57.40 की औसत से 12,400 रन भी बनाए हैं।
1- डोनाल्ड ब्रैडमैन
क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 52 मैचों की 80 पारियों में 12 दोहरे शतक हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले ब्रैडमैन ने टेस्ट मैचों में 99.94 की अद्भुत औसत से 6,996 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।
तो यह थे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में यह संख्या और बढ़ती रहे ताकि टेस्ट क्रिकेट के प्रति दर्शकों का उत्साह बना रहे।