आईपीएल 2023- सभी टीमों के मालिकों के नाम की लिस्ट

 

इसमें कोई संदेह नहीं है कि आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग पूरे विश्व में क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट है। देश-दुनिया के करोड़ों क्रिकेट समर्थक आईपीएल उत्साहपूर्वक देखते हैं। भारतीय क्रिकेट के उत्थान में आईपीएल ने प्रमुख भूमिका निभाई है। आईपीएल में दुनिया की बहुत सी जानी-मानी हस्तियों द्वारा खरीदी व संचालित टीमें खेलती हैं। अगर आप भी आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023 जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा क्योंकि आज हम आपको बताएंगे सभी आईपीएल टीमों के मालिकों के नाम। 

1- चेन्नई सुपरकिंग्स

इसमें कोई दो राय नहीं है कि चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे प्रसिद्ध टीम है। और हो भी क्यों ना।  जिस टीम की कप्तानी भारत और विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार इतने वर्षों तक की हो उस टीम का इतना प्रसिद्ध होना किसी आश्चर्य की बात नहीं है। धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल चैंपियन बनाया था।

सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल खेलने वाली इस टीम के मालिक इंडिया सीमेंट्स कंपनी के सीईओ और आईसीसी के पूर्व चेयरमैन एन श्रीनिवासन हैं। हालांकि इंडिया सीमेंट्स अब आधिकारिक तौर पर टीम का संचालन नहीं करती है। इसके लिए श्रीनिवासन ने 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की अलग कंपनी बनाई थी।  

2- मुंबई इंडियंस

हमारी इस आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023 में अगला नंबर मुंबई इंडियंस का है। मुंबई इंडियंस वर्तमान समय में आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। यह टीम कुल 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है। 2008 में स्थापित इस टीम ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2022 का आईपीएल जीता था। 

यह भी पढ़ें -> जानिए मुंबई इंडियंस का मालिक कौन है

मुंबई इंडियंस ने 2017 में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ब्रांड वैल्यू को छूकर इतिहास रच दिया था। यह ऐसा कारनामा करने वाली पहली आईपीएल टीम बनी थी। इसके मालिक भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी हैं। इस आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023 में वे सबसे अधिक संपत्ति वाले व्यक्ति भी हैं। 

3- कोलकाता नाइटराइडर्स

कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल टीम पर अभिनेता शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जूही चावला के पति जय मेहता के मेहता ग्रुप का स्वामित्व है। टीम के ज्यादा शेयर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास ही हैं। 

बॉलीवुड कलाकारों से संबंधित होने के कारण इस टीम की लोकप्रियता भी किसी से कम नहीं है। वैसे तो कोलकाता के मालिक शाहरुख और जूही हैं लेकिन टीम प्रबंधन का अधिकतर काम रेड चिलीज के एमडी और सीईओ वेंकी मैसूर देखते हैं। 

4- राजस्थान रॉयल्स

शेन वार्न की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का शुरुआती सत्र जीतकर सभी क्रिकेट प्रेमियों को अचंभित कर दिया था। युवा और अनुभवहीन खिलाड़ियों से लैस राजस्थान रॉयल्स का खिताब जीतना किसी सुनहरे सपने से कम नहीं था। 

राजस्थान रॉयल्स टीम में इमर्जिंग मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मनोज बदले की 65% भागीदारी है। इसके अतिरिक्त 15% मालिकाना हक रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स और 13% शेयर लाचलन मर्डोक के पास भी है। कुछ समय पहले तक बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भी इस टीम में हिस्सेदारी थी। 

5- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल के पहले सीजन में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने खरीदा था। उस समय टीम के मालिक किंगफिशर एयरलाइंस के विजय माल्या थे। यूनाइटेड स्पिरिट्स ने टीम का नाम अपने एल्कोहोल ब्रांड रॉयल चैलेंज के नाम पर रखा था। 

मौजूदा समय में यूनाइटेड स्पिरिट्स के सीईओ आनंद कृपालु ही टीम के मालिक हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी लगातार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेलते आए हैं। इसी वजह से यह टीम इस आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023 की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है। 

6- दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का मालिकाना हक जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के पास है। प्रॉपर्टी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े जीएमआर ग्रुप के संस्थापक ग्रांधी मल्लिकार्जुन राव ने इस टीम को 2008 में खरीदा था। लेकिन साल 2018 में उन्होंने टीम की 50% हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू ग्रुप को बेच दी। 

2018 में ही टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स से बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया। नाम बदलने के बाद से टीम के प्रदर्शन में काफ़ी सुधार देखने को मिला। जेएसडब्ल्यू ग्रुप के मालिक सज्जन जिंदल के बेटे पार्थ जिंदल फिलहाल दिल्ली की टीम के प्रबंधक हैं। 

7- पंजाब किंग्स

पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाली पंजाब किंग्स के भी एक से ज्यादा मालिक हैं। टीम में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, एलिफेंट कैपिटल पीएलसी के एमडी मोहित बर्मन, वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया और एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के करन पॉल की हिस्सेदारी है। 

यह भी पढ़ें -> पंजाब किंग्स का मालिक कौन है 2023

हमारी आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023 की यह दूसरी ऐसी टीम है जिसमें किसी फिल्मी कलाकार की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी है। पंजाब किंग्स के प्रशंसकों की संख्या भी काफ़ी अधिक है परंतु टीम के पिछले 15 सालों के प्रदर्शन ने उन्हें निराश ही किया है। 

8- सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक सन नेटवर्क के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कलानिधि मारन हैं। इस टीम का आईपीएल में पदार्पण 2013 में हुआ था। हैदराबाद महानगर की इस टीम को डेक्कन चार्जर्स के दिवालिया होने के बाद आईपीएल में जगह मिली थी। डेक्कन चार्जर्स साल 2009 का आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी थी। 

नाम बदलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरी बार आईपीएल 2016 में जीता। आईपीएल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली इस टीम का प्रबंधन आजकल कलानिधि की बेटी काव्या मारन देख रही हैं। 

9- गुजरात टाइटंस

इस आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023 में अगला नाम है उस टीम का जो वर्तमान में आईपीएल चैंपियन है। हम बात कर रहे हैं इस साल आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस की, जिसका मालिकाना हक सीवीसी कैपीटल पार्टनर्स के पास है। 

इस ब्रिटिश प्राइवेट इक्विटी एवं निवेश सलाहकार फर्म ने 5,625 करोड़ रूपए देकर अहमदाबाद़ से जुड़ी आईपीएल  फ्रेंचाइजी को खरीदा है। 

10- लखनऊ सुपरजॉइंट्स

लखनऊ सुपरजॉइंट्स के मालिक आरपीएसजी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष संजीव गोयंका हैं। उन्होंने 2021 में 7,090 करोड़ रुपयों की भारी-भरकम राशि देकर लखनऊ फ्रेंचाइजी आपने नाम की थी। 

ऐसा नहीं है कि संजीव ने पहली बार किसी स्पोर्ट्स लीग में फ्रेंचाइजी ली हो। इससे पहले वे आईपीएल में ही खेल चुकी राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स टीम के मालिक भी रह चुके हैं। टीम संचालन का उन्हें अच्छा खासा अनुभव है। 

तो दोस्तों यह थी आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023। 

इसमें कोई दो मत नहीं है कि आईपीएल ने ही भारत में क्रिकेट इन्फ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाया है। आईपीएल से ही देश में लगातार क्रिकेट प्रतिभाएं सामने आ रही हैं, जिसका कुछ श्रेय आईपीएल टीमों और उनके मालिकों को भी जाता है।