पंजाब किंग्स का मालिक कौन है 2023

 

एक अहम सवाल, पंजाब किंग्स का मालिक कौन है ? इस प्रश्न का उत्तर जानने से पहले हमें एक नजर आईपीएल पर डालना अनिवार्य है । दरअसल, आईपीएल क्रिकेट का वह महा संग्राम है, जहां अलग अलग देशों के खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीमों के अधीन एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते ह । पंजाब किंग्स 2023 उनमें से एक है। पंजाब टीम 2023 के कप्तान शिखर धवन हैं। वैसे इस खेल का उद्देश्य तो मात्र मनोरंजन ही होता है, किंतु आईपीएल का मुख्य मकसद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल व खिलाड़ियों को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करना है । 

 अब हम मुख्य मुद्दे पर आते हैं कि पंजाब किंग्स का मालिक कौन है 2023? । वर्तमान समय में पंजाब किंग्स के मालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया,  डाबर कंपनी के मोहित बर्मन, और एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के डायरेक्टर करण पॉल हैं । टीम का घरेलू स्टेडियम पीसीए स्टेडियम मोहाली, पंजाब है । ज्ञातव्य है, की पंजाब की टीम आईपीएल टाइटल जीतने में हमेशा से असफल हो रही है । पर, असफलता के बावजूद पंजाब की टीम को आईपीएल में काफी प्यार एवं अपनापन मिला है, जो काबिले तारीफ है । यही वजह है, कि पंजाब की टीम आईपीएल में जोश, जज्बे,  जुनून व दुगने उत्साह के साथ खेलती है। 

तो आइए, पंजाब किंग्स 2023 टीम को थोड़ी गहराई से जानते हैं । फिलहाल, 2023 में आईपीएल  का अगला जबरदस्त महासंग्राम होने वाला है । जीत के पश्चात इसे किसी त्योहार की भांति  ” जश्न ऎ अंदाज ” की तरह  मनाया जाता हैं। दर्शक गण हो या खिलाड़ियों का समूह, सभी जी भर  कर भरपूर खुशियाँ मनाते हैं । पंजाब क्रिकेट टीम का स्टेडियम मोहाली के ही एक मैदान में अवस्थित है ।  पंजाब क्रिकेट टीम के मैनेजर बतौर कोच अनिल कुंबले हैं ।

पंजाब किंग्स का मालिक कौन है ?

अब आईये, पंजाब किंग्स का मालिक कौन है 2023 के सवाल को आगे बढ़ाते हैंजैसा की हमने पहले ही कहा था, कि पंजाब किंग्स की मालिक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन, नेस वाडिया व करण पॉल हैं। इन्हीं महानुभावों ने मिल कर साल 2008 में पंजाब टीम को कुल 76 मिलियन डॉलर में खरीदा था । जो भारतीय करेंसी के अनुसार तीन सौ करोड़ रुपये है । 

पंजाब किंग्स टीम 2023 में टीम के कथित मालिकों के शेयरधारक के रुप मे साझेदारी निम्न प्रकार से है। प्रीति जिंटा  का टीम में  23 % का शेयर है । वहीं मोहित बर्मन  46 % के शेयर पर टिके हुए हैं । नेस वाडिया 23 % के शेयरधारक हैं । और करण पाल ने टीम में 8 % की साझेदारी के साथ प्रवेश लिया है।

  • प्रीति जिंटा: पंजाब किंग्स 2023 की मालकिन प्रीति जिंटा भारतवर्ष की एक मशहूर फिल्म अभिनेत्री रह चुकी हैं । जो बॉलीवुड के अधिकांश सुपर हिट फिल्मों में अपनी कलात्मकता के बलबूते खुद की पहचान बना चुकी हैं । साल 2008 के बाद प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था । बहरहाल इन दिनों प्रीति जिंटा अपने व्यापार में पुर्ण रुप से मशगुल हैं ।

  • मोहित बर्मन: मोहित बर्मन भारतवर्ष के एक मशहूर उद्योगपति हैं । भारत के कई कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है । मोहित बर्मन एलीफेंट कैपिटल इंक कंपनी और डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं । पंजाब किंग्स टीम में मोहित बर्मन का 46 % शेयर मौजूद है ।
  • नेस वाडिया : नेस वाडिया एक मशहूर बिजनेसमैन हैं । उनके परिवार के अधिकांश लोग बिजनेस माइंडेड हैं। वर्तमान समय में नेस वाडिया बॉम्बे बुमराह ट्रेडिंग कारपोरेशन के डायरेक्टर हैं ।
  • करण पॉल: एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के डायरेक्टर करण पाल भी एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं । पंजाब किंग टीम में करण पाल की कुल साझेदारी 8 % है। 

पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की सूची

इंडियन प्रीमियर लीग भारत में सबसे अधिक देखा जाने वाला और पसंदीदा खेल है । जिसमें कुल मिलाकर 11 फ्रेंचाइजी शामिल हैं । अधिकारियों ने टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का बड़ी ही कुशलता पुर्वक चयन किया है। वहीं टीम प्रदर्शन में कुछ खामियां के कारण कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी करती हैं । 

यह भी पढ़ें -> IPL 2023 रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

आईपीएल 2023 का मंच सज चुका है। 15 नवंबर को सभी टीमों ने रिटेन एवं रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। फ़िलहाल सभी की निगाहें ऑक्शन पर टिकी हैं, जो 23 दिसंबर को होने जा रहा है। इसी कारणवश फ्रेंचाइजी अब ऑक्शन को लेकर रणनीतियां बनाने में सटी हुई हैं। इस बीच पंजाब किंग्स में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है। 

पंजाब किंग्‍स द्वारा आईपीएल 2023 के लिए रिटेन एवं रिलीज किए गए खिलाड़‍ियों की सूची

खिलाड़ी भूमिका रिटेन की रकम
शिखर धवन कप्‍तान 8.25 करोड़ रुपये
शाहरुख खान ऑलराउंडर 9 करोड़ रुपये
जॉनी बेयरस्‍टो विकेटकीपर बल्‍लेबाज 6.75 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंह गेंदबाज 4 करोड़ रुपये
कगिसो रबाडा गेंदबाज 9.25 करोड़ रुपये
प्रभसिमरन सिंह विकेटकीपर बल्‍लेबाज 60 लाख रुपये
भानुका राजपक्षा विकेटकीपर बल्‍लेबाज 50 लाख रुपये
जितेश शर्मा विकेटकीपर बल्‍लेबाज 20 लाख रुपये
राज बावा ऑलराउंडर 2 करोड़ रुपये
ऋषि धवन ऑलराउंडर 55 लाख रुपये
लियाम लिविंगस्‍टोन ऑलराउंडर 11.5 करोड़ रुपये
अर्थव टाइडे ऑलराउंडर 20 लाख रुपये
बलतेज सिंह गेंदबाज 20 लाख रुपये
नाथन ऐलिस गेंदबाज 75 लाख रुपये
राहुल चाहर गेंदबाज 5.25 करोड़ रुपये
हरप्रीत बरार ऑलराउंडर 3.8 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्‍स द्वारा आईपीएल 2023 के लिए रिलीज किए जाने वाले खिलाड़‍ियों की सूची

खिलाड़ी भूमिका रिलीज की रकम
मयंक अग्रवाल बल्‍लेबाज 12 करोड़ रुपये
ओडीन स्मिथ ऑलराउंडर 6 करोड़ रुपये
बेनी होवेल ऑलराउंडर 40 लाख रुपये
इशान पोरेल गेंदबाज 25 लाख रुपये
संदीप शर्मा गेंदबाज 50 लाख रुपये
वैभव अरोड़ा गेंदबाज 2 करोड़ रुपये
अंश पटेल ऑलराउंडर 20 लाख रुपये
प्रेरक मांकड ऑलराउंडर 20 लाख रुपये
ऋतिक चैटर्जी ऑलराउंडर 20 लाख रुपये

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1 ) इलेवन किंग्स पंजाब का नाम कब बदला ?

 सन, 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल दिया ।

2 ) पंजाब किंग्स  2023 का मालिक कौन है ?

टीम के स्वामित्व वाले डाबर ग्रुप के मोहित बर्मन ( 46 % ) बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ( 23 % ) वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया ( 23 % ) डे एंड डे ग्रुप के सप्तर्षि डे के पास संयुक्त रूप से है । एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के करण पाल भी ( 8 % शेयर ) के साथ शामिल हैं।

3 ) पंजाब किंग्स 2022 ने अभी या पहले कभी भी इस प्रकार का कोई टूर्नामेंट जीता है ?

जी नहीं ! ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं कि पंजाब किंग्स – 2022 ने कभी भी पहले कोई इस प्रकार का टूर्नामेंट जीता हो ।

4 ) पंजाब किंग्स टीम 2023 से दर्शक क्या उम्मीद लगाए बैठे हैं ?

बस बेहतर प्रदर्शन की आशा है। पंजाब टीम 2023 के उत्साह को देख कर ऐसा लग रहा है मानो इस बार कुछ बेहतर प्रदर्शन की संभावनाएं हैं । क्रिकेट  खिलाड़ी जोर शोर से आगामी टूर्नामेंट की तैयारियाँ करने में जी जन से जुट गये हैं । ऎसा लगता है, इस बार इनकी मेहनत अवश्य रंग लाएगी ।

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए किया एक बड़ा बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले पंजाब किंग्स की टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है । मयंक अग्रवाल को हटा कर शिखर धवन को टीम संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है । ज्ञातव्य है, कि शिखर धवन एक दिग्गज खिलाड़ी हैं । शिखर धवन कप्तान के रूप में बहुतों बार कमान संभाल चुके हैं । शिखर धवन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं । दर्शकों को शिखर धवन से कुछ बेहतर की अपेक्षा है । कुल मिला कर अब तक खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है । आगे क्या होता है ?  यह तो आने वाला कल ही बताएगा । हम आशा करते हैं कि इस लेख द्वारा आप सभी को यह तो अच्छी तरह से समझ में आ ही गया होगा कि पंजाब किंग्स का मालिक कौन है 2023?