क्या आप जानते हैं आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक कौन हैं? अगर नहीं जानते तो आज का यह आर्टिकल आप ही के लिए है। आज हम आपको बताएंगे आईपीएल 2022 में पदार्पण करने वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के बारे में।
आईपीएल भारतीय क्रिकेट में पिछले दो दशकों में हुई बहुत सी बेहतरीन चीजों में से एक है। आईपीएल ने देश के युवा खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच दिया है जहां वे अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर सकते हैं। जो खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होने से चूक जाते हैं या जो भारत के लिए खेलने का सपना देखना शुरू करते हैं, वे अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के लिए अच्छा खेलकर भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करते हैं।
2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग में देश के प्रमुख शहरों की टीमें खेलती हैं। आईपीएल के शुरूआती सत्र में मात्र 8 टीमें ही थी। उसके बाद कुछ सत्र में यह संख्या बढ़कर 10 भी हुई परंतु अधिकांश आईपीएल सत्र 8 टीमों ने ही खेले। घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण बीसीसीआई ने 2021 में आईपीएल के लिए दो नई टीमों का ऐलान कर दिया।
इन दो नई टीमों में से एक है लखनऊ सुपर जायंट्स, जो भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है। इसके अलावा गुजरात राज्य की तरफ से गुजरात टाइटंस को भी आईपीएल में जगह मिली। आज हम केवल लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के बारे में ही बात करेंगे।
Contents
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक कौन हैं?
आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक और कोई नहीं बल्कि RPSG ग्रुप के मालिक संजीव गोएंका हैं। RPSG ग्रुप एक मल्टी नेशनल कंपनी है जो ऊर्जा, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एफएमसीजी, मीडिया और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में काम करती है। इसकी स्थापना 2011 में संजीव गोएंका ने ही की थी। वे ही मौजूदा समय में RPSG ग्रुप के अध्यक्ष भी हैं।
लखनऊ से जुड़ी इस आईपीएल फ्रेंचाइजी की स्थापना 25 अक्टूबर 2021 को हुई थी। इससे पहले अगस्त 2021 में आईपीएल की शासकीय समिति यानी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने दो नई टीमों के लिए टेंडर जारी किए थे। शुरुआत में विश्व की 22 कंपनियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए उत्सुकता दिखाई लेकिन अधिक बेस प्राइस होने के कारण अधिकांश कंपनियों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए।
आखिर तक केवल ऐसी 6 ही कंपनियां रह गई थी जो आईपीएल टीम खरीदने के लिए वास्तव में गंभीर थीं। लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए उन सभी में से सबसे अधिक बोली RPSG ग्रुप की थी। संजीव गोएंका की अगुवाई में RPSG ग्रुप ने लखनऊ टीम के संचालन का अधिकार पाने के लिए 7,090 करोड़ रुपयों की बोली लगाई और इस तरह संजीव लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक बन गए।
संजीव गोएंका के लिए आईपीएल टीम खरीदना कोई नई बात नहीं है। वे इससे पहले भी एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक रह चुके हैं। दरअसल, जब सट्टेबाज़ी व अन्य अनियमितताओं के कारण राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा था तब उनकी जगह दो नई टीमों ने ली थी, जिनके नाम थे राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और गुजरात लायंस।
संजीव तब पुणे की टीम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के मालिक थे। इस कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि संजीव गोएनका को आईपीएल टीम संचालित करने का अच्छा खासा अनुभव है। इस बात की झलक उनके द्वारा लखनऊ का मालिक बनने के बाद लिए गए फैसलों में भी दिखती है।
एंडी फ्लावर को टीम का कोच बनाने से लेकर गौतम गंभीर जैसे आईपीएल चैंपियन को टीम का मेंटोर बनाना, संजीव के अधिकतर फैसलों को क्रिकेट पंडितों द्वारा काफ़ी सराहा गया। उन्होंने भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को 17 करोड़ देकर अपनी टीम में ड्राफ्ट किया। इसके अतरिक्त लखनऊ ने ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और युवा भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को भी सीधा ड्राफ्ट से खरीदा।
यह भी पढ़ें -> आईपीएल 2023- सभी टीमों के मालिकों के नाम की लिस्ट
2022 आईपीएल से पहले आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने पिछले सत्र की सबसे संतुलित टीम बनाई थी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन से एविन लुइस, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मार्क वुड, जेसन होल्डर और दुशमंता चमीरा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के कारण टीम का घरेलू मैदान 50,000 दर्शकों की क्षमता वाला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम बन गया। हालांकि कोविड 19 दिशानिर्देशों के चलते टीम अपने घरेलू मैदान में एक भी मैच नहीं खेल पाई। हमें उम्मीद है कि आने वाले सत्र में लखनऊ समेत अन्य सभी टीमें अपने-अपने घरेलू मैदानों पर भी मैच खेल पाएंगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में प्रदर्शन
2022 आईपीएल लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला ही सत्र था। अपने पहले सत्र में टीम ने उम्मीदों के अनुरूप ही खेल दिखाया। लीग स्टेज के खत्म होने तक लखनऊ की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज़ थी। टीम ने लीग स्टेज में कुल 14 मैच खेले जिनमें से 9 में उसे जीत हासिल हुई। टीम का प्लेऑफ में पहला ही मुकाबला एलिमिनेटर था। लखनऊ सुपर जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। कुल मिला कर टीम का पहला आईपीएल सत्र अच्छा ही रहा।
लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2023 IPL के लिए बहुत से खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आवेश खान, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के गौथम, करण शर्मा, केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या, कायल मेयर्स*, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस*, मार्क वुड*, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डिकॉक*, और रवि बिश्नोई आपको अगले साल भी लखनऊ के लिए ही खेलते दिखेंगे। लखनऊ के रिलीज़ खिलाड़ियों में मनीष पांडे, एंड्रयू टाय और जेसन होल्डर जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
पिछले साल की तरह ही इस बार भी टीम के कप्तान केएल राहुल ही हैं। कोच एंडी फ्लावर भी आपको पुरानी भूमिका में ही नजर आएंगे। अब यह देखने दिलचस्प होगा कि आगामी ऑक्शन में लखनऊ किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करती है।
तो यह था लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के बारे में एक विस्तृत आर्टिकल। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आपको लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े आपके सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे।