ऐसे 5 खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप 2022 के प्रदर्शन का इनाम आईपीएल 2023 में मिल सकता है

 

2022 का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट यानी टी20 विश्व कप इंग्लैंड की जीत के साथ ही संपन्न हो गया। यह विश्व कप कई मायनों में अप्रत्याशित था। कई नामी खिलाड़ी उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए तो कईयों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। 

इस प्रदर्शन का फल उन खिलाड़ियों को आने वाले आईपीएल ऑक्शन में मिल सकता है। विश्व कप के लगभग एक महीने बाद, 23 दिसंबर, को आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन होनी है। सभी आईपीएल टीमें टी20 विश्वकप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कौन है ऐसे 5 खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप 2022 के प्रदर्शन का इनाम आईपीएल 2023 में मिल सकता है।

सैम करन

अगर टी20 विश्वकप 2022 किसी एक खिलाड़ी के लिए यादगार रहा तो वह हैं इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर सैम करन। सैम इंग्लैंड की टीम में गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं लेकिन इस विश्वकप में वे इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे थे। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में करन दूसरे नंबर पर रहे लेकिन सुपर 12 की शुरुआत से उनसे ज्यादा विकेट किसी और ने नहीं चटकाए।  

इतना ही नहीं, सैम ने विश्व कप के सबसे महत्वपूर्ण मैच यानी फाइनल में 3 विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। इस दमदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें फाइनल में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया। 

सैम ने विश्व कप के 6 मैचों में 13 विकेट लिए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 11.2 का रहा। मतलब हर 11 गेंदों के बाद वह अपनी टीम के लिए एक विकेट ले रहे थे। सैम ने मात्र 6.52 की इकोनामी से रन खर्च किए। यह आंकड़े तब है जब उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी की। डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के बावजूद भी सैम का इकोनामी रेट 8 रन प्रति ओवर से नीचे रहा। यह आंकड़े इंग्लैंड के विश्व कप जीतने की कहानी बयां कर रहे हैं। 

नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने हो या रन गति पर रोक लगानी हो, सैम ने गेंद से हर वो काम करके दिया जिसके लिए उनके कप्तान ने उन्हें गेंद थमाई। उनका अफगानिस्तान के खिलाफ 10 रन देकर पांच विकेट चटकाना टी20 विश्व कप 2022 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। 

सैम के इस प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद बना दिया है। जिस भी टीम को एक विदेशी तेज गेंदबाज या गेंदबाजी ऑलराउंडर की आवश्यकता है वह उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए भारी-भरकम राशि देने को तैयार होंगी। अगर वे 23 दिसंबर को होने वाले मिनी आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।

रिले रोस्सो 

बाएं हाथ के धाकड़ साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज रिले रोस्सो के लिए यह विश्व कप संतोषजनक रहा। अन्य मैचों में उनका प्रदर्शन औसत था परंतु बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक ठोक कर आईपीएल टीमों के सामने अपनी दावेदारी पेश कर दी। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 का सर्वाधिक स्कोर बना कर अपने विरोधियों की जुबान पर ताले लगा दिए। 

बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण रिले के सामने नौसिखिया प्रतीत हो रहा था। उन्होंने मात्र 56 गेंदों में 109 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस मैच में उन्होंने पहले 50 रन बनाने के लिए 30 गेंदें ली परंतु एक बार आंखें जमा लेने के बाद उन्होंने अगले 59 रन मात्र 26 गेंदों में बना लिए। इस पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका 104 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता और इस जबरदस्त पारी के लिए रिले को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला। 

इस मैच के अलावा किसी अन्य मैच में वे अपना कारनामा नहीं दिखा पाए परंतु आईपीएल टीमों की नजरों में आने के लिए यह काफी था। इसके अतिरिक्त भी अगर उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड देखें तो वो भी काफी शानदार है। 33 साल के इस अफ्रीकन बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 36 की बेहतरीन औसत के साथ 699 रन बनाए हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह रन उन्होंने 156 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं।

36 की औसत के साथ 156 का स्ट्राइक रेट लाज़वाब है। अपने छोटे से टी20 करियर में उन्होंने तीन अर्धशतक और दो शतक भी बनाए हैं। यह दर्शाता है कि उन्हें लंबी पारियां खेलने का भी अनुभव है। इसके अतिरिक्त सबसे बड़ी चीज जो रिले के पक्ष में जाती है वह है उनका बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करना। बाएं हाथ के बल्लेबाजों की आवश्यकता लगभग सभी आईपीएल टीमों को है। इसीलिए रोस्सो का आईपीएल 2023 में खेलना काफी हद तक तय है। 

सिकंदर रजा

सिकंदर रजा, एक ऐसा नाम जो विश्व कप से पहले अधिकतर क्रिकेट प्रेमियों ने नहीं सुना था। लेकिन अपने लाज़वाब ऑल राउंड प्रदर्शन से उन्होंने सभी को अपना मुरीद बना दिया। वे इस विश्व कप में 200 से ज्यादा रन बनाने और 10 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। रजा के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी है। 

पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की आश्चर्यजनक जीत में भी सबसे अधिक योगदान रजा का था। उस मैच में इस 36 वर्षीय ऑल राउंडर ने 25 रन देकर पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। उन्होंने पूरे टी20 विश्व कप 2022 में 147.97 के उपयोगी स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 6.50 की किफायती इकोनामी से रन देकर 10 विकेट भी चटकाए।

कुशल मेंडिस

दाएं हाथ के धाकड़ श्रीलंकाई बल्लेबाज के लिए भी यह विश्व कप किसी सपने से कम नहीं था। उन्होंने इस विश्व कप में अपने बल्ले का जादू बिखेरते हुए 8 मैचों में 223 रन बनाए। गौरतलब है कि यह रन 143 के स्ट्राइक रेट से बने जोकि टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफ़ी बेहतरीन है। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

कुशल का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड संतोषजनक नहीं है परंतु हालिया विश्व कप का प्रदर्शन इस विकेटकीपर बल्लेबाज का आईपीएल में डेब्यू जरूर करवा सकता है। 

यह भी पढ़ें -> IPL 2023 रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

ब्लेसिंग मुजरबानी

26 वर्षीय ब्लेसिंग मुजरबानी जिम्बाब्वे से आने वाले लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी गति और उछाल से विश्व कप में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था। मुजरबानी ने टी20 विश्व कप 2022 में 8 मैच खेलकर 12 विकेट चटकाए। 

मुजरबानी का प्रदर्शन बेहद लाज़वाब भले ही ना रहा हो परंतु लंबा कद होने के कारण इस तेज गेंदबाज को सपाट पिचों पर भी अतिरिक्त गति और उछाल मिलता है। और इनकी इसी खूबी को ध्यान में रखकर टीमें भी आईपीएल 2023 के लिए इनकी तरफ देख सकती हैं। 

तो यह थे ऐसे 5 खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप 2022 के प्रदर्शन का इनाम आईपीएल 2023 में मिल सकता है। इसके अतिरिक्त भी ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो आईपीएल ऑक्शन में आपको चौंका सकते हैं, जिनके विषय में हम किसी अन्य आर्टिकल में बात करेंगे।